मध्य प्रदेश की यह लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है। पिछले 8 चुनावों से बीजेपी यहां लगातार जीतती आ रही है। बीजेपी के दिग्गज नेता विजय कुमार खंडेलवाल यहां से 4 बार सांसद रह चुके हैं। पिछले दो चुनाव से बीजेपी की ज्योति धुर्वे यहां से जीतती आ रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में ज्योति धुर्वे ने कांग्रेस के अजय शाह को हराया था। ज्योति धुर्वे को 6,43,651 वोट मिले थे, तो अजय शाह को 3,15,037 वोट मिले थे।बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
मुलताई
घोड़ाडोंगरी
हर्दा
अमला
भैंसदेही
हरसूद
बैतूल
तिमरनी
बैतूल लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ था जिसमें कांग्रेस को जीत मिली थी। 1967 और 1971 के चुनाव में भी कांग्रेस ने ही जीत हासिल की। 1977 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई और भारतीय लोकदल ने पहली बार यहां पर जीत हासिल की, लेकिन 1980 में कांग्रेस ने यहां दोबारा कब्जा जमा लिया। 1984 में भी कांग्रेस को जीत मिली। बीजेपी ने पहली बार यहां 1989 में जीत हासिल की, लेकिन अगले चुनाव में हा....